लखनऊ:  KGMU में शुरू हुई यह विशेष सुविधा, मरीजों को मिलेगा लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ने 'प्वाइंट ऑफ सेल' मशीनो के जरिये से अपनी डिजिटल भुगतान प्रणाली को मजबूत किया है। यह डायनेमिक क्यूआर कोड के माध्यम से कार्ड भुगतान और सभी प्रकार के यूपीआई भुगतान को स्वीकार कर सकती है। 

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया है कि आईटी सेल और वित्त कार्यालय की देखरेख में विभिन्न कैश काउंटरों पर कुल 35 मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कैश काउंटरों पर पोस्टर भी लगाये गयें हैं। जिसमें स्वीकार किए गए सभी प्रकार के डिजिटल भुगतानों और समस्या निवारण की जानकारी प्रदर्शित की गई है। 

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के जरिये डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी बताया कि इन मशीनों की खास बात यह है कि इसमें सभी प्रकार के कार्ड और क्यूआर मान्य हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मशीनों को लगाने के पीछे की वजह यह भी रही है कि साल 2023-2024 में भुगतान अधिक रहा है। डिजिटल लेन-देन से भुगतान के संग्रह में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें: Video: नवजोत का कैंसर हुआ ठीक, सिद्धू का दावा हल्दी और नीम से दी जानलेवा बीमारी को मात

संबंधित समाचार