Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पीलीभीत,अमृत विचार :  मेडिकल कॉलेज में लार ग्रांथि और थायराइड गांठ के सफल ऑपरेशन के बाद मेडिकल कॉलेज में एक और जटिल बीमारी की सर्जरी करते हुए सफलता हासिल की गई। छह माह से चलने फिरने में परेशान एक मरीज  के कूल्हे का नि:शुल्क प्रत्यारोपण कर उसे अपनै पैरों पर खड़ा कर दिया है।ऑपरेशन के बाद मरीज ने डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया।

पूरनपुर हाईवे पर ग्राम बिठौरा गांव निवासी 30 वर्षीय नरेश कुमार पिछले छह माह से कूल्हे के असहनीय दर्द से परेशान चल रहे थे। उन्होंने निजी अस्पतालों में इलाज करने के बाद भी उन्हें कोई आराम नहीं मिला। जिसके बाद वह मेडिकल कॉलेज की शरण में पहुंचे। जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल तिवारी के द्वारा उनकी जांच कराई गई। जिसमें एवैस्कुलर नेक्ररोसिस बीमारी की पुष्टि हुई। इस बीमारी में मरीज के कूल्हे का रक्तचाप समाप्त हो जाता है और कूल्हा खराब हो जाता है। इस बीमारी में इंसान को चलने फिरने में समस्या होती है। इस पर डॉक्टर ने सर्जरी करने की बात कही। मरीज ने रुपये न होने की बात कही तो डॉक्टरों ने उन्हें नि:शुल्क सफल ऑपरेशन करने का आश्वासन दिलाया।

इसके बाद प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा के नेतृत्व में डॉ. गोपाल तिवारी के साथ डॉ. अंकुर अग्रवाल,  डॉ. अक्षत पांडे, डॉ. निरंजन विश्वास, डॉ अविरल पांडे और डा. शिवम जोशी के साथ उनका ऑपरेशन किया गया। ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉक्टरों ने उसके कूल्हे का प्रत्यारोपण (टोटल हिप रिप्लेसमेंट) किया गया। ऑपरेशन सफल होने पर प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने टीम को बधाई दी। इसके बाद मरीज ने स्वयं ही अपनी जुबां से इस सफल ऑपरेशन की कहानी को ब्यां किया गया। प्राचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां के जिलेवासियों को बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उन्हें अपने ही जिले में बीमारियों को इलाज मिलेगा। आगे भी इसी तरह मरीजों की सेवा जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- Raebareli News : शादी में जा रहे तेज रफ्तार डीजे वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार