T-20 Cricket: क्रिकेट बड्डीज की पांच विकेट से जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मैन ऑफ द मैच मोहम्मद इमरान खान (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से क्रिकेट बड्डीज ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैश क्लब को 5 विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किए। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर स्मैश क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 136 रन का स्कोर बनाया। मुकेश ने 49 गेंदों पर 6 चौके से 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा संदीप छाबड़ा (35) और अमित पुरी ने (नाबाद 33) ही दहाई के आंकड़े को छू सके। 

क्रिकेट बड्डीज से मोहम्मद इमरान खान ने 4 ओवर में 2 मेडन के साथ 20 रन देकर चार विकेट की सफलता पाई। सूरज श्रीवास्तव और अविनाश श्रीवास्तव को एक-एक विकेट की सफलता मिले। जवाब में क्रिकेट बड्डीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज नूर ने 31 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन और आईसी अग्रवाल ने 22 रन बनाकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। इसके बाद सोनू स्वरुप ने 18 और गयासुद्दीन ने नाबाद 18 रन का योगदान किया। स्मैश क्लब से संदीप छाबड़ा को तीन और मनोज पांडेय को दो विकेट की सफलता मिली।

यह भी पढ़ेः Job in Israel: इसराइल में नौकरी का मौका, चयन प्रक्रिया के जरिए होगी भर्ती, जाने ये जरूरी जानकारी

संबंधित समाचार