फिजियोथेरेपी का बदल सकता है नाम! जानिये फिजियोपैथी पर क्या बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फिजियोथेरेपी को पैथी का दर्जा दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह फिजियोथेरेपी को फिजियोपैथी का दर्जा दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती सीएचसी और पीएचसी में की जायेगी। जिससे फिजियोथेरेपिस्ट को रोजगार का अवसर मिलेगा।

दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में रविवार को यूपीकॉन-2024 का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 600 फिजियोथेरेपिस्ट ने हिस्सा लिया। इस कॉन्फ्रेंस में फिजियोथेरेपी की नवीन तकनीक पर विशेषज्ञों ने चर्चा की। डॉ.सुदीप सक्सेना और डॉ. संजय शुक्ला की तरफ से आयोजित इस यूपीकॉन का शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। इस दौरान इण्डियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के अध्यक्ष डॉ.एसके.झा ने डिप्टी सीएम से फिजियोथेरेपी को फिजियोपैथी का दर्जा दिलाने की मांग की। जिस पर डिप्टी सीएम ने इसके लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है।

इस अवसर पर एसजीपीजीआई के डॉ. राजेंद्र ने कहा कि आईसीयू में फिजियोथेरेपी की उन्नति तकनीक से मरीजों को अधिक स्वास्थ्य लाभ मिलता है। वहीं एसजीपीजीआई के डॉ. ब्रजेश ने बताया कि इस तरह की कॉन्फ्रेंस से नई तकनीकों की जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़ेः T-20 Cricket: क्रिकेट बड्डीज की पांच विकेट से जीत

 

संबंधित समाचार