Kannauj: सड़क किनारे मिला ग्रामीण का शव; हत्या का आरोप, पुलिस ने दुर्घटना में रिपोर्ट दर्ज कराने के गिनाए फायदे, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के शरीफापुर गांव के बाहर सड़क के किनारे एक ग्रामीण का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराई तो जुटी भीड़ ने गांव निवासी के रूप में पहचान कर ली। इसके बाद पहुंचे परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए जबकि पुलिस की तरफ से मामले की रिपोर्ट दुर्घटना में दर्ज कराने के फायदे गिनाए गए। पुलिस के इस समझाने के वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रविवार की सुबह किसी ने सदर कोतवाली पुलिस को शरीफापुर गांव के बाहर सड़क पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना दी। इस पर पहुंची पुलिस ने पहचान कराने के प्रयास शुरू किए तो जुटी भीड़ में मौजूद लोगों ने इसकी पहचान शरीफापुर के ही रहने वाले राजीव (40) के रूप में की। इसके बाद पहुंचे परिजनों ने शव पर चाकू के निशान होने की बात कहते हुए कुछ लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए। कहा कि आरोपी दिवाली से ही हत्या करने की धमकी दे रहे थे। साथ ही हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। 

इसी दौरान पहुंचे दरोगा मनुज चौधरी ने पंचनामा भरते समय दुर्घटना में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। इसके साथ ही फायदे भी गिनाए कि ऐसा करने पर मुआवजा मिलेगा। वाहन की पहचान कर ली को बीमा कंपनी की तरफ से 8 से 15 लाख जबकि अज्ञात वाहन पर रिपोर्ट लगाने की स्थिति में 5 लाख रुपये तक मिल सकते हैं जो बच्चों के काम आएंगे। जब दरोगा यह सब बातें परिजनों को समझा रहे थे तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

उधर मृतक की बेटी मंदाकिनी का कहना है कि दिवाली पर शराब के नशे में कुछ लोगों से पिता का झगड़ा हो गया था। आरोपी एक साथ घर में घुस आए थे लेकिन पिता के न मिलने पर धमकी देकर चले गए थे। इसके बाद से यह लोग उन्हें हत्या की धमकी दे रहे थे। कहा कि आरोपियों ने ही पिता को फोन करके बुलाया था और फिर हत्या कर शव फेंक दिया।

थानाध्यक्ष कपिल दुबे ने इस संबंध में बताया कि शनिवार को देर रात दुर्घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद संबंधित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार हादसे में जान जाने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सॉल्वर गैंग का सदस्य पकड़ा गया; कई महीनों से चल रहा था फरार, परीक्षार्थी की जगह खुद CTET एक्जाम में बैठा था

 

संबंधित समाचार