अयोध्या: पैमाइश के बाद अमौना में कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना का रास्ता साफ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव-गांव बनाए जा रहे हैं कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना के लिए मंगलवार को तहसीलदार की मौजूदगी में मसौधा के अमौना राजस्व गांव में भूमि स्थल की पैमाइश कर चिह्नांकन कर दिया गया। इसके लिए राजस्व कर्मियों को लगभग दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

ग्राम प्रधान राजकुमार की माने तो केंद्र के लिए निर्माण धनराशि आवंटन होने के बावजूद पंचायत के कुछ लोगों ने चयनित भूमि के आसपास कब्जा कर रोड़ा डाल रक्खा था। जिनकी पैमाइश कर राजस्व विभाग ने निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। तहसीलदार सुमित सिंह ने बताया कि स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहद गांव पंचायतों में ऐसे केंद्र की स्थापना कराई जा रही है। अमौना में चयनित भूमि को आसपास के कुछ ग्रामीणों ने जबरन कब्जा कर लिया था। शिकायत पर स्थलीय पैमाइश कराई गई और भूमि कब्जेदारों से मुक्त करा दी गई है।

ये भी पढ़ें- Postal Order: डाकघरों से 10 रुपये का पोस्टल आर्डर नदारद, लोग परेशान

संबंधित समाचार