Bareilly: बाथरूम में नहा रही थी दुल्हन, तभी फट गया गीजर, शादी के 5वें दिन दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भोजीपुरा, अमृत विचार : गांव पीपलसाना चौधरी में बाथरूम में नहाने गई नव विवाहिता की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । परिजनों ने बताया दामिनी (26) की इसी माह 22 नवंबर को पीपलसाना चौधरी के रहने वाले दीपक के साथ हुई थी । 

दामिनी मूलरूप से बुलंदशहर की रहने वाली थी । परिजनों ने बताया दामिनी सुबह लगभग 10 बजे बाथरूम में नहाने गई थी ,बाथरूम में पानी गर्म करने को गैस का गीजर भी लगा था, काफी देर तक वह बाथरूम से नहीं निकली तो घर की महिलाओं ने बाथरूम खोलकर देखा तो मृत पड़ी थी। दीपक के पिता एक्स आर्मी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मुसलमानों के साथ देश का कानून भी हो रहा है अपमानित- तौकीर रजा

संबंधित समाचार