पीलीभीत: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार वृद्धा की मौत, बीसलपुर बरेली मार्ग पर हुआ हादसा

पीलीभीत: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार वृद्धा की मौत, बीसलपुर बरेली मार्ग पर हुआ हादसा

बीसलपुर, अमृत विचार। वाहनों की तेज रफ्तार ने एक और जान ले ली। बाइक सवार दादी-पौत्र को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें दादी की मौत हो गई जबकि पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मूल रुप से सीतापुर जनपद के थाना महौली क्षेत्र के ग्राम गुझिया के रहने वाले कुलदीप दीक्षित (30) पुत्र उत्तम कुमार दीक्षित शुक्रवार दोपहर को बाइक पर सवार होकर बरेली जनपद के भुता क्षेत्र से वापस अपने घर जा रहे थे।  बाइक पर उनकी दादी कुसुमा देवी (75) पत्नी स्वर्गीय शालिग्राम भी पीछे बैठी हुई थी। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में बीसलपुर-बरेली मार्ग पर मंडरा सुमन गांव के पास पहुंचते ही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए।  राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी बीसलपुर भिजवाया गया। वहां चिकित्सक ने कुसुमा देवी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि प्राथमिक इलाज के बाद घायल कुलदीप को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।पुलिस ने पीड़ित परिवार को हादसे की सूचना दी। इसके बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वृंदावन घूम कर लौटे थे बाइक सवार
बताते हैं कि घायल कुलदीप की बहन बरेली के भुता इलाके में रहती है। अभी कुछ दिन पहले ही दादी के साथ वह  बहन के घर गए थे। वहां से परिवार के सदस्य वृंदावन घूमने गए थे। अब बहन के घर से बाइक पर सवार होकर दादी-पौत्र वापस घर के लिए निकले थे। इसी बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए और दादी की जान चली गई।

ताजा समाचार

महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह में चोरों ने किया हाथ साफ, 11 सोने की चेन समेत लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur में छात्रा की हत्या का मामला: पेट में मिले 45 छर्रे, रीढ़ की हड्डी में गोली, किसने किया मर्डर...अब तक पता नहीं
प्रयागराज: शहर के नामी चिकित्सकों के घर और अस्पतालों से करोड़ों रुपये की मिली संपत्ति, बैंक खातों की जांच शुरू
IND vs AUS 2nd Test : 'जसप्रीत बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं कर सकतें...', एडिलेड टेस्ट में हार के बाद बोले रोहित शर्मा
बाराबंकी में कौन बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? नेताओं ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की शुरू की दौड़
दिल्ली : नरेला के शनि बाजार में छत गिरने के बाद लगी आग, परिवार के छह लोग झुलसे