बरेली के इस अस्पताल में डॉक्टर ने कर दिया गलत इलाज, महिला की दोनों किडनी हो गईं खराब
बरेली, अमृत विचार: संतान के लिए आईवीएफ तकनीक से इलाज कराने आई महिला की दोनों किडनी खराब हो गईं। महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से ऐसा हुआ। शुक्रवार को उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दातागंज (बदायूं) में रहने वाले राघवेंद्र पाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी रश्मि को आईवीएफ तकनीक से इलाज कराने के लिए बरेली के सनराइज मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल क्रिटिकल केयर एंड आईवीएफ सेंटर में दिखाया था जहां डॉ. शबीना खान ने 15 जुलाई को उनका इलाज शुरू किया। डॉ. शबीना ने ओवम पिकअप की प्रक्रिया के दौरान लापरवाही की। गलत दवाएं दिए जाने की वजह से रश्मि ओवेरियन हाईपरस्टिमुलेशन सिंड्रोम की गंभीर स्थिति में पहुंच गईं और इससे उनकी दोनों किडनी खराब हो गई।
रश्मि की ननद रजनी सिंह कांग्रेस की प्रदेश सचिव हैं, इसलिए उनके परिजनों के साथ पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रजनी ने बताया कि डॉ. शबीना के गलत इलाज से उनकी भाभी की दोनों किडनी खराब हुई हैं, उन्हें डायलिसिस करानी पड़ रही है। उनका इलाज अब एम्स से चल रहा है। डॉ. शबीना ने इस बारे में बात करने पर अभद्र व्यवहार भी किया। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी, प्रदेश प्रवक्ता केबी त्रिपाठी, प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, पूर्व पार्षद महेश पंडित, बदायूं जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह शामिल थे।
आईवीएफ तकनीक से इलाज सामान्य प्रक्रिया है, इसका बच्चेदानी और किडनी का कोई संबंध नहीं है। इसमें हार्मोंस के इंजेक्शन के साथ साधारण दवाएं दी जाती हैं। मेरे इलाज से रश्मि को किडनी संबंधी दिक्कत नहीं हुई है। ये सब ब्लैकमेलिंग के लिए किया जा रहा है- डॉ. शबीना खान।
यह भी पढ़ें- Bareilly: PWD के बाबू का कारनामा...फर्जी दस्तावेज के जरिए 12 साल करता रहा नौकरी, अब पड़ गए लेने के देने
