संभल जाने से पहले एक्शन…नेता प्रतिपक्ष और सपा नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, अखिलेश यादव भड़के

संभल जाने से पहले एक्शन…नेता प्रतिपक्ष और सपा नेताओं को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, अखिलेश यादव भड़के

लखनऊ। संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए आज संभल का दौरा करने वाला था। लेकिन पुलिस ने सपा नेताओं को संभल जाने से रोक दिया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को पुलिस के अधिकारियों ने उनके घर पर हाउस अरेस्ट कर लिया है।

इतना ही नहीं पुलिस ने सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को भी हाउस अरेस्ट कर लिया है। दोनों नेताओं के घर के बाहर पुलिस की गाड़ियां खड़ी कर दी गई हैं। वहीं इस मामले को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है। लखनऊ में सपा दफ्तर पर भी भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।

अखिलेश यादव ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है। ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता।

सपा प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा, "नियमानुसार हमें लिखित नोटिस मिलना चाहिए। हमें कोई लिखित नोटिस नहीं मिला। न्याय आयोग, प्रेस के लोग वहां जा रहे हैं, अगर हम चले जाएंगे तो क्या वहां अशांति पैदा हो जाएगी? ये सरकार जानबूझकर अपने कार्यों पर पर्दा डालने के लिए हमें रोक रही है।

ये भी पढ़ें- Sambhal Violence : संभल जाने पर अड़ा सपा का दल, सांसद रुचि वीरा के आवास के बाहर पुलिस तैनात, बोलीं- ये सरकार की दमनकारी नीति

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं