बदायूं: परिषदीय विद्यालय की 734 छात्राओं और 696 छात्रों ने छोड़ी विद्याज्ञान परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रविवार को जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर कराई गई विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा

बदायूं, अमृत विचार। जिले के छह कॉलेजों में शिवनादर फाउंडेशन की ओर से आयोजित विद्याज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा कराई गई। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पहली पाली में बालिकाओं की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 1761 में से 1027 छात्राएं उपस्थित रहीं जबकि 734 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। दूसरी पाली में बालक वर्ग की परीक्षा में पंजीकृत 1744 में से 1048 छात्र उपस्थित हुए और 696 छात्र अनुपस्थित रहे। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 

परीक्षा के लिए छह केंद्र निर्धारित किए गए थे। पहली पाली सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक हुई। प्रवेश पत्र चेक करने के बाद छात्राओं को केंद्र पर प्रवेश दिया गया। जिसमें छात्राओं की परीक्षा कराई गई। श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में पंजीकृत 216 में से 156, हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज में पंजीकृत 410 में से 191, सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज में 258 में से 119, अलापुर स्थित नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज में 244 के सापेक्ष 142, दातागंज के गनगोला स्थित संतोष कुमार मैमोरियल इंटर कॉलेज में 250 में से 145, बिसौली के मदन लाल इंटर कॉलेज में 383 के सापेक्ष 274 छात्राएं उपस्थित हुईं। दूसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक बालक वर्ग की परीक्षा हुई। श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में पंजीकृत 202 छात्रों के सापेक्ष 146, हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज में 410 में 196, प्रमोद इंटर कॉलेज में 258 में 129, नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज में 223 में से 149, संतोष कुमार मैमोरियल इंटर कॉलेज में 250 में से 148, मदन लाल इंटर कॉलेज में 401 के सापेक्ष 280 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 

अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण
शिवनादर फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव संजीव मुद्गल बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव, एआरपी कामेंद्र शर्मा राजन यादव, ओमप्रकाश, खालिद कुरैशी, जमील अहमद, रमेश चंद्र, मोहसिन खान ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। बीएसए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद शिवनादर फाउंडेशन की ओर से गौतमबुद्ध नगर में संचालित विद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। जहां वह कक्षा 12 तक शिक्षा निशुल्क हासिल करेंगे।

संबंधित समाचार