रामपुर: क्लीनिक पर काम करने वाले कंपाउंडर ने दिया दगा...डॉक्टर की बेटी भाई साथ लेकर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

जानकारी होने पर परिजनों के उड़ गए होश, रिपोर्ट

रामपुर, अमृत विचार। डॉक्टर के क्लीनिक पर काम करने वाला कंपाउडर और उसका फुफेरा भाई डॉक्टर की 13 वर्षीय बेटी को लेकर फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर के होश उड़ गए।  इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति  का कहना है कि वह पेशे से डॉक्टर है। उसकी 13 वर्ष की बेटी एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। डॉ. के क्लीनिक पर राजवीर नाम का युवक कंपाउडर का काम करता है। 25 नवंबर को कंपाउडर और उसका फुफेरा भाई इंद्रजीत बहला फुसलाकर उसकी बेटी को ले गए। शक होने पर जब राजवीर से सख्ती से पूछताछ की,तो उसने बताया कि मेरा भाई और मैं दोनों लोग तुम्हारी बेटी को बहला फुसलाकर दिल्ली ले गए थे। मेरे ऊपर शक नहीं हो इसलिए मैं अगले दिन क्लीनिक पर आ गया। तुम्हारी बेटी इस समय दिल्ली में है। पुलिस ने दोनों पर  रिपोर्ट दर्ज करके मामले  की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार