मुरादाबाद: सीएचसी कुंदरकी व मूंढापांडे में चिकित्सीय सुविधाएं बढ़ाने की उप मुख्यमंत्री से की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रामवीर सिंह ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके निवास पर और भाजपा कार्यालय पर संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह से शिष्टाचार भेंट की। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रामवीर सिंह को प्रचंड विजय प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

नव निर्वाचित विधायक रामवीर सिंह ने कुंदरकी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी और मूंढापांडे पर चिकित्सीय सुविधाओं को बढ़ाने जिसमें एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था, बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती के साथ नवजात बच्चों के लिए एनआईसीयू वार्ड की स्थापना,आर्थोपेडिक व दंत चिकित्सक की नियुक्ति आदि का अनुरोध किया। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व सांसद वीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख मूंढापांडे डॉ. नवदीप यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष मयंक अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार