Rampur News : घरेलू कलह के चलते महिला ने फंदे पर लटक कर दी जान, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिलासपुर,अमृत विचार। परिवार में अनबन के चलते महिला ने फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर, महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

नगर के मोहल्ला श्री बाला जी मंदिर बाजार कला निवासी शुभम बांगा की पत्नी नेहा बांगा (30) की रविवार की रात साढ़े दस बजे परिवार से किसी बात को लेकर अनबन हो गई। बाद में महिला अपने कमरे में चली गई और फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कोई आहट न होने पर  परिजनों ने दरवाजा खोल कर देखा, तो महिला फंदे पर लटकी थी। इस दौरान परिजनों में खलबली मच गई। इसके पश्चात उसे उपचार के लिए ले जाया गया, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर रात 11 बजे प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों से जानकारी हासिल की। बाद में नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए। इसके पश्चात पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : रामपुर: शौहर की शादी रुकवाने पहुंची पत्नी करती रही हंगामा, पति दूसरे रास्ते से नई दुल्हन लेकर चंपत

संबंधित समाचार