Unnao: अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति, हिंदू संगठनों में रोष, आरोपियों पर कार्रवाई की उठाई मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। शहर के बड़ा चौराहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास बने हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति तोड़ने की सूचना पर क्षेत्र में तनाव फैल गया। सूचना पर पहुंचे नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक व हिंदू नेता विमल द्विवेदी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के बाद सदर कोतवाली पुलिस व उच्चाधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। घटना के बाद हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

हिंदू नेता विमल द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जान बूझकर हिन्दुओं की आस्था पर हमला किया गया है और किसी भी हाल में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से अपील की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हों। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। 

कोतवाल प्रमोद मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोषियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, अभिषेक तिवारी, शिवम व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को पकड़कर उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

यह भी पढ़ें- Etawah: वरिष्ठ सहायक की गिरफ्तारी के विरोध में धरना; शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उठाई उच्च स्तरीय जांच की मांग

 

संबंधित समाचार