Lucknow News: एसओ विकासनगर और चौकी प्रभारी निलंबित, जानें वजह

Lucknow News: एसओ विकासनगर और चौकी प्रभारी निलंबित, जानें वजह
demoa image

लखनऊ, अमृत विचार। इंस्पेक्टर की बेटी रीना चौहान से पर्स लूट की घटना को गंभीरता से न लेने पर एसओ विकासनगर विपिन सिंह और चौकी प्रभारी अक्षय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीसीपी उत्तरी आरएन सिंह ने सोमवार को की। एसीपी गाजीपुर अनिघ विक्रम सिंह ने बताया कि सीसी फुटेज की मदद से टीमें लगातार लुटेरों की तलाश कर रही हैं।

बताते चलें कि जानकीपुरम गार्डन निवासी रीना चौहान के पिता ओपी चौहान इंस्पेक्टर हैं। शुक्रवार सुबह रीना बच्चों के स्कूल फंक्शन में जा रही थी। सेक्टर-सी के पास पहुंचने पर नीले रंग की बाइक से दो बदमाश आ धमके। मास्क पहने बदमाश ने झपट्टा मार कर रीना का पर्स खींचा। जिसे बचाने के लिए महिला बदमाश से भिड़ गई। उसने पर्स का हैण्डल पकड़ लिया। लेकिन बदमाश ने झटका देकर रीना को सड़क पर गिरा दिया।

वहीं, बाइक चला रहे बदमाश ने रफ्तार बढ़ा दी। जिससे रीना सड़क पर घिसटते हुए चली गई। उनके हाथ और पैर में गम्भीर चोट लगी। दर्द से कराह रही रीना की पर्स से पकड़ ढीली पड़ गई थी। जिसके बाद ही बदमाश लूट को अंजाम देकर भाग गए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगा ली थी।

यह भी पढ़ें:-LU: लविवि छात्रों ने वैवाहिक समारोह में मचाया उत्पात, आधा दर्जन से अधिक घायल, बमबाजी का आरोप

ताजा समाचार