Lucknow News : ग्रामीणों को दिखे बाघ के पगचिन्ह, गांव में दहशत का माहौल कायम
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा, जगह-जगह शुरू हुई कांबिग
मलिहाबाद, अमृत विचार : मलिहाबाद सर्किल (Malihabad Circle) में बाघ के पग चिन्ह मिलने से कई गांव में दशहत का माहौल है। वन विभाग की टीम ने पग चिन्हों को देखकर ग्रामीणों को सर्तकता बरतने को कहा है। इसके साथ की बाघ की तलाश में स्थानीय पुलिस की मदद से कई जगहों पर कांबिग शुरू हो चुकी है। फिलहाल, अभी तक बाघ के हमले की जानकारी नहीं मिली है।
दरअसल, मंगलवार को काकोरी-मलिहाबाद सीमावर्ती क्षेत्र रहमान खेड़ा के जंगलों में नित्यक्रिया करने पहुंचे ग्रामीणों ने एक वन्य जीव के पग चिन्ह देखे। इसके बाद ग्रामीणों ने फौरन वन विभाग को जानकारी दी। वन विभाग ने बाघ के पगचिन्हों की पुष्टि की है। बाघ के पग चिन्ह आसपास के गांव में भी पाए गए हैं। हालांकि, अभी तक किसी ने भी बाघ को इधर-उधर घुमता नहीं पाया। पग चिन्हों की पुष्टि होने बाद मलिहाबाद सर्किल व जिले की सीमा से जुड़े कई गांवों में दशहत फैल गई है। ग्रामीण अकेले घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। सप्ताह भर पूर्व माल क्षेत्र में गोमती नदी किनारे बाघ के पग चिन्ह मिले थे।
रेंजर सोनम दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये बाघ के पगचिन्ह हैं, बाघ की तलाश में जंगल व आसपास के गांवों में कांबिग की जा रही है। ग्रामीणों को सजग रहने की नसीहत दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि शिकार की तलाश में वन्यजीव भटकता हुआ, ग्रामीण आबादी में आ गया है। बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा। हालांकि, दो माह पूर्व रहीमाबाद क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो सामने आया था।
यह भी पढ़ें- World Disability Day : छोटे बच्चे भी हो रहे मानसिक तनाव का शिकार, डॉक्टर बोले आंकड़े डराने वाले