कानपुर में विजय नगर-अखिलेश्वर मंदिर तक डायवर्जन लागू: करीब एक साल रहेगा जारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

विजय नगर-अखिलेश्वर मंदिर तक डॉयवर्जन लागू

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो ने निर्माण कार्यों को देखते हुए 12 महीने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है, जो बुधवार से प्रभावी हो जायेगा। इसके तहत अखिलेश्वर मंदिर से विजय नगर की ओर कोई भी वाहन अब सीधे नहीं आ सकेंगे। 

इसी प्रकार विजय नगर से अखिलेश्वर मंदिर जाने वाले वाहनों को भी गलियों से होकर गुजरना होगा। अखिलेश्वर मंदिर से विजय नगर जाने के लिए गल्ला मंडी चौराहा वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। विजय नगर जाने वाले वाहन अखिलेश्वर मंदिर से बाएं मुड़कर दाहिने हाथ पर साईं चौराहा और बालेश्वर मंदिर होकर सीधे विजय नगर चौराहा जा रहे हैं। अब इस तरफ जाने वाले वाहनों के लिए गल्ला मंडी चौराहा वाला रास्ता बंद कर दिया जाएगा। 

इसी प्रकार विजय नगर चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा की ओर जाने वाले हल्के वाहन सब्जी मंडी तिराहा से दाएं मुड़कर गल्ला मंडी चौराहा होते हुए आगे बढ़ सकेंगे। यह वाहन कॉलोनी की गलियों से होकर डबल पुलिया के पास निकलेंगे। वहीं, भारी वाहनों को विजयनगर चौराहा से पहले की तरह ही दाहिने मुड़कर मरियमपुर की तरफ बढ़ना होगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में केडीए नए जुड़े गांवों में विकास का खाका खींचेगा: अवैध निर्माण और सोसायटी क्षेत्रों पर लगेगी लगाम

संबंधित समाचार