Raebareli News : चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ कर पार किए लाखों के गहने

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रायबरेली, अमृत विचार। ऊंचाहार में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़ कर करीब 70 लाख रुपये की ज्वैलरी और नकदी पार कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। जिसके बाद पीड़ित की लिखित शिकायत पर चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

ऊंचाहार के तकिया नूर शाह मोहल्ला निवासी बागवान नबी बक्स सपरिवार रहते हैं। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बुधवार शाम वह अपने मकान में ताला लगाकर बाग गए थे। गुरुवार की सुबह जब उनकी बूढ़ी मां घर पहुंची तो मकान के ताले टूटे मिले। कमरे की फर्श में घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि अलमारी में रखे मां, पत्नी, बेटी और अनुज वधू के आभूषण गायब थे। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर में रखी तीन लाख की नगदी और 70 लाख की ज्वैलरी पार कर दी।

हालांकि,बागवान के घर में हुई चोरी के बाद आसपास के लोग भयभीत है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की। बावजूद इसके चोरों का सुराग नहीं मिल सका। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि मामले प्रारंभिक जांच में संदिग्ध प्रतीत होता है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News : छात्र को थप्पड़ मारने और गालियां देने की आरोपी शिक्षिका को अग्रिम जमानत देने से किया इनकार

संबंधित समाचार