पीलीभीत में बड़ा हादसा, पलटने के बाद पेड़ से टकराई कार, चालक समेत 6 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: दावत में शामिल होकर लौट रहे उत्तराखंड के लोगों की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। इसके बाद पेड़ टूटकर कार पर ही गिर गया। हादसे में चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच घायल हुए। उन्हें मेडिकल कालेज भिजवाया गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसा टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुआ। उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र की निवासी हुस्ना बी का निकाह पीलीभीत सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई के अनवर अहमद से हुआ। गुरुवार को वलीमे की दावत थी। जिसमें लड़की पाक्षिक लोग भी आए थे। सवार होकर देर रात वापस जाते वक्त न्यूरिया क्षेत्र में कार एक बारात घर के पास पलट गई और पेड़ से टकरा गई। पेड़ भी कार के ऊपर ही गिर गया।

पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे में कार चालक समेत 6 की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच घायलों की हालत गंभीर है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। परिवार वाले भी आ गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

मृतकों की सूची 
1. शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हे निवासी खटीमा गौटिया जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)
2. बहाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा अमरिया जिला पीलीभीत। 
3. मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी खटीमा गौटिया जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)। 
4. राकिब (10) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी खटीमा जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)
5. मंजूर अहमद (65) पुत्र नूर अहमद जमौर खटीमा जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)
6. चालक अकरम (35) पुत्र मुन्ने सत्रहमील खटीमा जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)

केंद्रीय राज्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना 
संसदीय क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार छह लोगों की मौत के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन को घायलों को हरसंभव मदद और उपचार देने के लिए निर्देशित किया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में पीलीभीत पुलिस सूबे में अव्वल

संबंधित समाचार