रामपुर : संपत्ति कब्जाने को की थी साले की हत्या, 3 सगे बहनोई गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे, दो खोखा एवं दो जीवित कारतूस भी बरामद किए हैं

स्वार/रामपुर, अमृत विचार। संपत्ति को हथियाने के लिए घर के इकलौते साले की तीन सगे बहनोई सहित 6 लोगों ने मिलकर हत्या की थी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन सगे बहनोई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे, दो खोखा एवं दो जीवित कारतूस भी बरामद किए हैं। जबकि एक बहनोई का हिस्ट्रीशीटर पिता, ग्राम प्रधान, एक अन्य रिश्तेदार तथा एक अज्ञात फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए मृतक के तीनों बहनोई कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिए हैं।
नगर के मोहल्ला काशीपुर निवासी सलाउद्दीन का अपने बहनोई मसवासी के भुबरा निवासी अबरार से काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कई पंचायतों के बाद भी साले-बहनोई का मामला नहीं सका। इसे लेकर अबरार ने अपने पिता हिस्ट्रीशीटर एवं नगर पंचायत मसवासी के पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन मोहम्मद अहमद मुल्ला एवं अपने बहनोई उत्तराखंड के बाजपुर के कनोरा के ग्राम प्रधान अमीर अहमद के साथ मिलकर मंगलवार की देर शाम सलाउद्दीन की निर्माणाधीन मैरिज हाल में गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के चाचा असगर अली की तहरीर पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अबरार को मुंशीगंज के चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या में शामिल अपने दो साढू मसवासी के गांव खुशहालपुर निवासी गुफरान, नगर के मोहल्ला रसूलपुर निवासी इमरान, रामपुर के अजीतपुर नई बस्ती निवासी आसिम और एक अज्ञात का नाम बताया। पुलिस ने तत्काल मृतक के तीन बहनोइयों को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे, दो खोखा एवं दो जीवित कारतूस बरामद कर लिए। इसके बाद तीनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया। पुलिस तीन नामजद और एक अज्ञात का नाम मुकदमे में शामिल कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। कोतवाल कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक के तीन सगे बहनोइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुकदमे में शामिल किए गए 4 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पंचायत करने के बाद में भी जमीन का विवाद नहीं निपट रहा था
आरोपी अबरार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सलाउद्दीन से पंचायत करने के बाद में भी जमीन का विवाद नहीं निपट पा रहा था। इसलिए उसकी हत्या की योजना बनाई। इसके तहत एक सप्ताह से उसकी रैकी की जा रही थी, लेकिन मौका नहीं मिल रहा था। मौका मिलते ही मंगलवार को अपने पिता, साढू, बहनोई और दूर के रिश्तेदार एवं एक अज्ञात के साथ मिलकर सलाउद्दीन की हत्या कर दी। उसने बताया कि सलाउद्दीन इकलौता साला था। उसकी मौत के बाद सारी संपत्ति हमारी हो जाती। इसलिए उसकी हत्या कर दी। इसका उसे कोई अफसोस नहीं है।
ये भी पढ़ें - रामपुर में यूपी डायल 112 की गाड़ी पलटी, महिला सिपाही की मौत...3 पुलिसकर्मी घायल