Bareilly: दरोगी की बेटी ने फंदे से लटककर दी जान, दाल न खाने पर डांटा, फिर मौत को लगा लिया गले

Bareilly: दरोगी की बेटी ने फंदे से लटककर दी जान, दाल न खाने पर डांटा, फिर मौत को लगा लिया गले
DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार : प्रेमनगर थाने के परिसर में आवास में मां के डांटने से नाराज होकर दरोगा की बेटी ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। दरोगा ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया और शव को पैतृक गांव ले गए।

बदायूं की दातागंज कोतवाली में तैनात प्रदीप तेवतिया का परिवार प्रेमनगर थाना परिसर में सरकारी आवास में दूसरी मंजिल पर रहता है। शनिवार को दरोगा की पत्नी ने दाल न खाने पर बेटी हिमांशी को डांट दिया। इससे नाराज होकर हिमांशी कमरे में चली गई। कमरे से किसी तरह की आवाज न आने पर मां ने देखा तो पाया कि बेटी फंदे पर लटकी है। मां के शोर मचाने पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे और हिमांशी को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने हिमांशी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर दरोगा प्रदीप कुमार तेवतिया भी बरेली पहुंच गए। बताया जाता है कि प्रदीप ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है और वह बेटी का शव लेकर अपने पैतृक गांव बुलंदशहर के थाना गुलावटी के गांव नयाबास ले गए हैं। हिमांशी कक्षा नौ की छात्रा थी। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रदीप बेटी का शव लेकर अपने पैतृक गांव रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: संदिग्ध हालात में मिला सफाई कर्मी का शव, विकास भवन में था तैनात