ब्रास बैंड में उत्तराखंड रहा फर्स्ट, यूपी को मिला दूसरा स्थान, कई राज्यों में आयोजित प्रतियोगिता
लखनऊ, अमृत विचार: सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता 2024 का भव्य उद्घाटन हुआ। जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में उत्तरी जोनल के लगभग सभी राज्यों से करीब 801 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें करीब 454 बालक तथा 347 बालिकाएं एवं 64 के करीब स्कॉर्ट्स शामिल हैं। प्रतियोगिता दो रूपों में (पाइप बैंड/ब्रास बैंड) चरणबद्ध की गई है। पाइप बैंड के प्रतिभागी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, पूर्णिया बिहार, हिसार हरियाणा, पटियाला पंजाब राज्य से आए हैं। ब्रास बैंड के प्रतिभागी चंडीगढ़, उना हिमाचल प्रदेश, बंका बिहार, भटिंडा पंजाब, हरिद्वार उत्तराखंड, लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली राज्यों से आए हैं।
बालिका वर्ग ब्रास बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज हरिद्वार, उत्तराखंड द्वितीय स्थान पर सेंट जोसेफ कॉलेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश तृतीय स्थान पर सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ राज्य की टीमें रहीं। बालिका वर्ग के पाइप बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद उत्तर प्रदेश द्वितीय स्थान पर विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार हरियाणा और तृतीय स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल पटियाला पंजाब टीम रही। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेशनल कोऑर्डिनेटर बैंड मृदुला सरकार, डिप्टी एस.पी.डी उत्तराखंड अजीत भंडारी, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी, संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा सांत्वना तिवारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ प्रदीप कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय रावेंद्र सिंह बघेल, एसोसिएट डीआईओएस जयशंकर श्रीवास्तव और मनीषा द्विवेदी, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल विभाग के अन्य अधिकारी और शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ेः LU: आरोपी छात्रों के घर पर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, शादी समारोह में उपद्रव का मामला, विरोध