हमीरपुर में दंपति ने निगला जहरीला पदार्थ...दोनों की मौत: कर्ज व घरेलू कलह से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम
![हमीरपुर में दंपति ने निगला जहरीला पदार्थ...दोनों की मौत: कर्ज व घरेलू कलह से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम](https://www.amritvichar.com/media/2024-12/died-logo3.jpg)
हमीरपुर, अमृत विचार। कर्ज व घरेलू कलह से परेशान एक किसान दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन उन्हें मुस्करा सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में दोनों की मौत हो गई।
मुस्करा थानाक्षेत्र के चिलहेटा डेरा निवासी जागेश्वर (60) अपनी पत्नी रामकली (58) के साथ दोनों बेटों से अलग दूसरे घर में रहते थे। शनिवार को दोनों ने जहरीले पदार्थ निगल लिया। बाबा और दाईं को उनकी नातिन काजल ने देखा तो अपने पिता कल्याण पाल को घटना की जानकारी दी। इस पर परिवार के लोग दोनों को आनन-फानन मुस्करा कस्बे की सीएचसी लाए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।
इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के दो पुत्र रमेश पाल व कल्याणपाल है। पुत्र कल्याण पाल ने बताया कि पिता के नाम लगभग 20 बीघा जमीन है। बताया कि माता पिता दोनों भाइयों से अलग रहते थे।
बताया पिता के ऊपर बैंक व साहूकारों का कर्जा था। जिसके चलते कुछ जमीन भी गिरवी रखी थी। एसआई शिवम पांडेय ने बताया कि दंपति ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के पीछे की जानकारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- नगर निगम के प्रोजेक्ट पर केडीए का अड़ंगा: कानपुर के यह दो मामले शासन स्तर तक पहुंचे