बाराबंकी में कौन बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? नेताओं ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की शुरू की दौड़

बाराबंकी में कौन बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? नेताओं ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की शुरू की दौड़

बाराबंकी, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी ने 15 दिसंबर तक मंडलों के चुनाव कराने का लक्ष्य रखा है। 15 से 31 दिसंबर के बीच जिला अध्यक्षों के चुनाव कराए जाएंगे। इसके बाद जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। वहीं इस बीच नए साल पर जिले को भी नया भाजपा जिलाध्यक्ष मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 

पार्टी सूत्रों की अगर मानें तो लोकसभा चुनाव में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने के बाद भाजपा अब जिला संगठन की मजबूती पर ज्यादा काम कर रही है। ऐसे में पार्टी हाईकमान जिले का नेतृत्व भी अब किसी नये चेहरे को देने का मन बना रही है। इतना ही नहीं जिलाध्यक्ष बनने की होड़ में तमाम नेताओं ने तो लखनऊ से लेकर दिल्ली तक का चक्कर भी लगाना शुरू कर दिया है।

वहीं इस बीच संगठनात्मक चुनाव के लिए जिले के पर्यवेक्षक बनाए गए भाजपा के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय भाजपा कार्यालय पहुंचे। सांगठनिक दृष्टि से सभी 25 मंडल के चुनाव अधिकारियों संग बूथ समिति गठन की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक मंडल की आख्या बिंदुवार पूछी। मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए रोडमैप पर चर्चा की। ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ संपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न दायित्वों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक संगठन है। जिसमें निर्धारित समय पर चुनाव संपन्न कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कैडर आधारित पार्टी है। जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र सर्वोपरि का पवित्र भाव अपने हृदय में लेकर पार्टी के लिए समर्पित रहता है।

बता दें कि भाजपा में संगठनात्मक चुनाव के तहत बूथ अध्यक्ष का चुनाव एवं बूथ समितियों का गठन 5 दिसंबर को होने के बाद मंडल अध्यक्ष का चुनाव 15 दिसंबर एवं जिला अध्यक्ष का चुनाव 30 दिसंबर तक संपन्न कराए जाने हैं। प्रत्येक दायित्वों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। 

बैठक में जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह, जिला चुनाव अधिकारी रमेश सिंह, शील रत्न मिहिर, गुरुशरण लोधी, संदीप गुप्ता, रचना श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, बृजेश रावत, शेखर हयारण, मनोज वर्मा, नवीन राठौर, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह और आशुतोष अवस्थी सहित सभी मंडल चुनाव अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में काल के गाल में समा गए चार लोग: आर्थो सर्जन और अकाउंटेंट का परिवार बेहाल, घर से ले गया दोस्त और रास्ते में आ गई मौत