Barabanki News : टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन सहित दो लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : विभिन्न स्कीमों में लोगो की रकम जमा करवाकर दोगुना धन वापस करने या उसी रकम के एवज में प्लाट की रजिस्ट्री करने का वादा कर ठगी करने के बाद ऑफिस बंद कर फरार होने वाले टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन सहित दो लोगों पुलिस रविवार को जेल भेज दियाl

टाइम ग्रुप के नाम से दर्जनों कंपनियां बनाकर कई स्कीमों में लोगों धन जमा करवाया गया और मैच्योरिटी का समय आने पर जमा रकम का भुगतान ब्याज सहित करने का वादा किया अथवा मैच्योरिटी की रकम के बदले में प्लाट देने की बात कही। ग्रुप के पदाधिकारी ने निवेशकों को कूटरचित दस्तावेज भी दिखाये। इसके बाद लोगों का पैसा हड़प कर कंपनी के ऑफिस में ताला लगा दिया गया और उसके पदाधिकारी फरार हो गए।

निवेशकों को जब इस संबंध में जानकारी हुई तो उन्होंने देवा कोतवाली में अपने साथ ठगी किए जाने की तहरीर दी। जिस संबंध में अलग-अलग निवेशकों द्वारा देवा कोतवाली में टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन समेत एक दर्जन पदाधिकारी के खिलाफ 10 केस दर्ज किए गए। इसके बाद देवा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। देवा पुलिस ने शनिवार को टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन पंकज पाठक निवासी विभवखण्ड गोमतीनगर लखनऊ और अशोक कुमार निवासी जानकीपुरम विस्तार थाना जानकीपुरम लखनऊ मूल पता मूल निवासी नायक टोला महदावल थाना महदावल जनपद संतकबीर नगर को गिरफ्तार किया था। जिन्हें कोर्ट में पेश करके रविवार को जेल भेज दिया गया l

यह भी पढ़ें-Barabanki News : युवती के साथ छेड़छाड़, हाथ-पैर बांधकर Railway crossings के पास फेंका

संबंधित समाचार