Kanpur Dehat: संदिग्ध हालत में युवक ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस, परिजनों में कोहराम
कानपुर देहात, अमृत विचार। संदलपुर कस्बे में रात को संदिग्ध हालात में घर के बाहर बरामदे में एक युवक ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने छानबीन की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए।
संदलपुर कस्बा निवासी संजीव अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका छोटा भाई आशीष कुमार (25) अपने बड़े भाई संजीव कुमार के साथ में ही रहता था। रविवार की शाम परिवार के सभी लोग खाना खाकर अंदर लेट गए। जबकि आशीष कुमार घर के बाहर बरामदे में लेट गया। देर रात आशीष कुमार ने बाल्टी पर खड़े होकर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे छत के कुंडे से फंदा लगाकर जान दे दी।
सोमवार की सुबह उसका शव लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई संजीव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कराए। संदलपुर चौकी प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर कोर्ट में तमंचा लेकर पहुंचा बदमाश: जमीन पर गिरते ही मचा हड़कंप, अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, साथी फरार
