कानपुर में कार न मिलने पर वर पक्ष शादी तोड़ हुआ फरार: वरीक्षा, तिलक व सगाई में नौ लाख लिए, पनकी थाने में FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी में कार की मांग पूरी न होने पर शादी से पांच दिन पहले युवक ने बरात लाने से इंकार कर परिवार समेत फरार हो गया। वरीक्षा, तिलक व सगाई में लाखों रुपये खर्च कर चुके पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

पनकी बी ब्लॉक निवासी एक युवती की शादी पांच दिसंबर को छावनी गोलाघाट निवासी अंकुर कश्यप के साथ होनी थी। लेकिन शादी से ठीक पांच दिन पहले अंकुर ने युवती के पिता को फोन कर दहेज में कार की मांग कर दी। असमर्थता जाहिर करने पर अंकुर शादी से इंकार कर परिवार समेत फरार हो गया। 

युवती के पिता के अनुसार वरीक्षा तिलक व सगाई के कार्यक्रमों में उनका नौ लाख रुपये खर्च हो चुका हैं। जिसकी बड़ी रकम आरोपियों ने उनसे कैश के रूप में ले ली है। इस संबंध में पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के पारिवारिक जनों व कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में हाईवे पर युवती का रक्तरंजित शव मिलने से फैली सनसनी: मृतका कानपुर देहात की रहने वाली, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार