रायबरेली किसान हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

रायबरेली किसान हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

रायबरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र में डकैती और बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो डकैतों के पैर में गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक अधीक्षक यशवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि रविवार-सोमवार की रात को डलमऊ इलाके में उमाशंकर साहू के घर हुई डकैती और बेरहमी से हुई हत्या के आरोपियों में से चार को पुलिस ने बीती रात एक सशस्त्र मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जबकि इस गिरोह के दो सदस्य फरार हो गए है जिनकी तलाश चल रही है।

उन्होने बताया कि सोमवार मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे कान्हा गौशाला के पीछे गंगा तराई घाट पर एसओजी , सर्विलांस और थाना डलमऊ पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में मुठभेड के दौरान हत्या व डकैती की घटना में वांछित तानसेन (22) , शंकर चौहान (50) , मुकेश कुमार (30) और मनोज कुमार (30) को गिरफ्तार किया गया है। तानसेन और शंकर के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति के है जिनके खिलाफ अनेकों आपराधिक मामले चल रहे है। पुलिस के अनुसार पहले आरोपियों ने मृतक की रेकी की फिर उसको अकेला पा कर लूटपाट और उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। फरार आरोपी रामबहादुर और रामसजीवन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ: इस वर्ष 283 लोगों ने गवाईं जान, 610 हुए घायल, जानें क्या है वजह ?

ताजा समाचार

Stock Market: शेयर बाजार तेजी से चढ़ा, सेंसेक्स में 566 अंकों की उछाल, निफ्टी 23,155 पर हुआ बंद
Women's Under-19 World Cup: स्कॉटलैंड को हराकर बांग्लादेश पहुंचा सुपर सिक्स में, अनीसा अख्तर सोबा ने मैदान पर बिखेरा जलवा
Kanpur Dehat में भीषण सड़क हादसा: बारातियों की कार पेड़ से टकराकर खाई में पलटी, तीन लोगों की मौत, खुशियों के घर में पसरा मातम
अवध विवि की शिवांगी सिंह ने 190 किलोग्राम भार उठा जीता कांस्य, कुलपति ने दी बधाई
UP News: शामली एनकाउंटर में घायल STF के इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत, पेट में लगी थी तीन गोलियां
कल सुबह 8 बजे शुरू होगा मतदान...नैनीताल, भवाली,भीमताल को पोलिंग पार्टियां रवाना…