कासगंज: पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियां पूरी, डीएम व एसपी ने लिया जायजा
परिक्रमा में जनप्रतिनिधि, साधु-संत सहित हजारों भक्त लेंगे हिस्सा
कासगंज, अमृत विचार। जनपद के तीर्थ स्थल सोरों में बुधवार को होने वाली पंचकोसी परिक्रमा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने सोमवार की रात्रि परिक्रमा मार्ग का भ्रमण करके सभी तैयारियों का जायजा लिया। परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, और शौचालयों की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि तीर्थस्थल सोरों में बुधवार को मोक्ष एकादशी पर्व पर पंचकोशीय परिक्रमा का आयोजन किया जाएगा। इस परिक्रमा में देश प्रदेश के भाजपा के बड़े नेताओं, साधू संतो सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इस परिक्रमा की तैयारी के लिए पुलिस व प्रशासन ने तैयारियों को पूर्ण किया है। उन्होंने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा को लेकर सभी तैयारी पूरी हैं। परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए लाइट, पानी, मेडिसिन सहित शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है। परिक्रमा मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के कैंप भी लगाए जाएंगे और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। परिक्रमा को लेकर जगह-जगह पुलिस फोर्स को भी तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - कासगंज: सोरों के मार्गशीर्ष मेले में पत्रकारिता के महत्व पर हुई चर्चा
