कानपुर में ऑपरेशन क्लीन में थानों में खड़े वाहनों की होगी नीलामी: फर्स्ट फेज में आठ थानों में चलेगा अभियान, गंदगी होगी साफ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट के थानों में वर्षों से खड़े जब्त वाहनों की गंदगी के कारण ऑपरेशन क्लीन चलाकर इन वाहनों को नीलामी होगी। इसकी शुरूआत मंगलवार से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कर दी है। फर्स्ट फेज में आठ थानों में यह गंदगी का अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह शहर के सभी थानों को कबाड़मुक्त करके साफ सुथरा बनाया जाएगा। गंदगी साफ होने के साथ ही उस स्थान का भी उपयोग किया जा सके।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर के अनुसार थानों में खड़े सीज वाहन, लावारिस वाहनों से थाना और आसपास की जगह भरी हुई है। इससे पर्यावरण के नुकसान के साथ ही राजस्व की क्षति हो रही है। क्योंकि वाहन खड़े-खड़ कबाड़ हो जाते हैं। इससे थाना परिसर में रहने वाले और आने-जाने वालों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को देखते हुए कमिश्नरेट के सभी थानों में खड़े वाहनों का डिस्पोजल करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य, थानों की साफ सफाई और थाने की जगह का सदुपयोग करने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है। 

उनके अनुसार फर्स्ट फेज में कल्याणपुर, काकादेव, कोतवाली, रावतपुर, बेकनगंज, ट्रैफिक लाइन, सचेंडी, कर्नलगंज और नौबस्ता के वाहनों को नीलाम किया जाएगा। इसमें पहले सीज और लावारिस वाहनों को डिस्पोजल करने की कार्रवाई की जाएगी। 

इन थानों के वाहनों की होगी नीलामी

कल्यानपुर थाना परिसर में कुल 184 सीज वाहनों और कुल 31 वाहनों की नियमानुसार नीलामी की जाएगी।
काकादेव में लंबे समय से खड़े कुल 18 सीज वाहनों और लावारिस कुल 17 वाहनों की नियमानुसार नीलामी होगी।
कोतवाली थाना परिसर में खड़े कुल 124 सीज वाहनों की नीलामी होगी।
रावतपुर थाने में कुल 30 सीज वाहनों की नियमानुसार नीलामी होगी।
बेकनगंज परिसर में कुल 11 सीज वाहनों की नीलामी होगी।
ट्रैफिक लाइन में लंबे समय से खड़े कुल 167 सीज वाहनों की नीलामी होगी।
सचेंडी में खड़े लावारिस में कुल 62 वाहनों की नीलामी होगी।
कर्नलगंज परिसर में कुल 08 वाहनों की नियमानुसार कार्रवाई होगी।
नौबस्ता परिसर में में खड़े लावारिस में कुल 56 वाहनों की नीलामी होगी।

ये भी पढ़ें-कानपुर में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- सपा मुखिया संभल को लेकर राजनैतिक रोटियां सेक रहे...जनता समझ रही

संबंधित समाचार