Kanpur में दरोगा के बेटे ने कारोबारी पर की फायरिंग: मां बोली- इनके बेटे से ही तुम्हारा झगड़ा हुआ था, फौरन पिस्टल से झोंक दिया फायर
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हुई। जहां दरोगा के बेटे ने पड़ोस में रहने वाले कारोबारी से गालीगलौज करते हुए पिस्टल से फायर झोंक दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। आरोपी ने कारोबारी के बेटे से भी मारपीट की थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी उसकी मां और साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
दहेली सुजानपुर निवासी कारोबारी बीनू सिंह कर्रही में मिठाई की दुकान है। उन्होंने दर्ज एफआईआर में बताया कि दो दिसंबर को उनका बेटा रघुवंश अपनी कार साफ कर रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले दरोगा रामचंद्र उमराव का बेटा उधर से गुजरा और उनके बेटे से बताया कि पड़ोस में रहने वाले दरोगा रामचंद्र उमराव के बेटे जनमेजय उर्फ जय ने उनके बेटे से गाली गलौज की।
इस पर परिजनों ने उसे ही शांत कराया। बीनू सिंह का आरोप है कि अगले दिन वह स्कूटी से जा रहे थे तभी जनमेजय की मां ने उससे कहा कि इनके बेटे से ही उसका झगड़ा हुआ था। इस पर वह अंदर से पिस्टल निकाल लाया और फायर झोंक दिया जिसमें बीनू सिंह बाल-बाल बच गये और वहां से भाग खड़े हुए।
तहरीर देकर दर्ज कराया मामला
पीड़ित ने घटना को लेकर जनमेजय उसकी मां और साथियों के खिलाफ चकेरी थाने में तहरीर दी। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपेार्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
