रामपुर : प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 30 लाख की रंगदारी, विरोध करने पर पीटा...तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। कुछ लोगों ने एक युवक के प्लाट में लगे शटर में ताले में एमसील भर दी। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसको पीट दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाथीखाना चौराहा निवासी अमित कुमार सक्सेना का कहना है कि 2 दिसंबर को वह रात में 9 बजे  अपने प्लाट हाथी चौराहे स्थित प्रॉपर्टी  पर पहुंचा,तो  देखा कि  शटर के दोनों तालों में आरोपी जुबैद आलम, उवैस कलाम और कुद्दूस सहित तीनों लोगों ने शटर में लगे तालों के अंदर एमसील भर दी। विरोध करने पर  मारपीट करने लगे। इस दौरान पीड़ित से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर कत्ल करने की धमकी दी।

पीड़ित  के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी भाग गए। बाद में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं : Sambhal News : बेइज्जती का बदला लेने को जीजा ने शूटरों से कराई थी कारोबारी की हत्या, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार