कानपुर में झकरकटी राखी मंडी में लगी भीषण आग: पांच गोदामों में रखा माल जलकर खाक, पहले भी लग चुकी आग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रायपुरवा थानाक्षेत्र में राखी मंडी में शनिवार सुबह आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। 

रायपुरवा थानाक्षेत्र में स्थित झकरकटी राखी मंडी में भीषण आग लग गई। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कबाड़ के पांच गोदामों में आग लगी है। इनमें नीतू सिंह, सिकंदर यादव, गोपी, उमा देवी सहित अन्य की दुकानें शामिल हैं। आग लगने से लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण कई अवैध कबाड़ की दुकानों को बताया जा रहा है। बता दें कि एक साल में दूसरी बार राखी मंडी में भीषण आग लग गई। पहले भी लग चुकी आग को देखते हुए पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना में किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई है।

निषाद बस्ती में लगी भीषण आग

सरसैयाघाट इलाके के निषाद बस्ती में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। सुबह करीब चार बजे आग लगते ही हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड के फोन करने के बावजूद भी गाड़ी मौके पर नहीं आई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोतवाली थानाक्षेत्र के सरसैया घाट चौकी का पूरा मामला है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में KDA जूते मार्केट में लगी भीषण आग: लोगों ने बाहर निकल कर बचाई जान, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

संबंधित समाचार