मां की गोद से फिसलकर गिरा मासूम...मौत: कानपुर में चलती ट्रेन से उतरने में हुआ हादसा, महिला ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस से आ रही थी मायके

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंदपुरी स्टेशन के आउटर पर रेंग रही ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के रुकने का भी इंतजार यात्रियों ने नहीं किया। जल्दबाजी में एक महिला भी गोद में बच्चा लेकर उतरने लगी। इस दौरान पीछे खड़े यात्रियों का धक्का लगने से वह नीचे जा गिरी। इससे उसकी गोद से गिरकर 4 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। 

मध्य प्रदेश के दतिया बुधौदा गांव निवासी लोडर चालक कमलेश तिवारी की शादी बर्रा 2 निवासी शशिप्रभा से हुई थी। शशिप्रभा के भाई अनुज ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पिता की मौत हो गई थी। इसलिए बहन मायके बर्रा 2 आ रही थी। शनिवार शाम को बहन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से कानपुर आ रही थी। उनके साथ बहनोई कमलेश और दो बच्चे 10 वर्षीय भविष्य व 4 वर्षीय हर्ष था।

गोविंदपुरी स्टेशन के आउटर पर ट्रेन रेंग रही थी, तभी यात्री नीचे उतरने लगे। इस दौरान शशिप्रभा भी बेटे हर्ष को गोद में लेकर उतरने लगी। वह ट्रेन की सीढ़ियों से उतर रही थी, तभी पीछे खड़े यात्रियों का धक्का लगा और मां-बेटे नीचे गिट्टी पर जा गिरे।

हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने से हर्ष की मौत हो गई, जबकि शशिप्रभा को भी गंभीर चोटे आईं हैं। हादसे की खबर पाकर पहुंची जीआरपी ने घायल शशिप्रभा को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। 

ये भी पढ़ें- सफर-ए-शहादत पर बनेगी मानव श्रृंखला: कानपुर में 28 दिसंबर को मोतीझील में कीर्तन समागम में CM Yogi को आने का दिया न्यौता

संबंधित समाचार