लखीमपुर खीरी : महिला की अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर निवासी एक युवक ने सीतापुर जिले के थाना महोली निवासी एक युवक और उसके परिवार वालों पर विवाहित पुत्री के अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी लखनऊ से की है। उसकी पुत्री का संबंध गांव सूरजकुंडा थाना महोली निवासी प्रबल दीक्षित से था। विवाह से नाराज होकर आरोपी  प्रबल दीक्षित, उसके पिता आदित्य दीक्षित व बहन बिंदू दीक्षित अपने नंबरों से पुत्री के अश्लील फोटो मुझे, मेरे पु्त्र और दामाद को पुत्री की अश्लील फोटो भेजकर संबंध विच्छेद करने का दबाव बना रहे हैं। संबंध विच्छेद न करने पर जान से मार डालने के लिए धमका रहे हैं। साथ ही रुपयों की मांग भी कर रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : अवैध निर्माण रुकवाने पर लेखपाल को बंधक बनाकर जमकर पीटा

संबंधित समाचार