कानपुर के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में कैलीडोस्कोप 2.0 कार्यक्रम का आयोजन: गूंजा राम सिया राम....

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू के शताब्दी भवन में रविवार को सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के कैलीडोस्कोप 2.0 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 600 छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमे रामायण का नाट्य मंचन मुख्य आकर्षण रहा। 

राम सिया राम... और सजा दो घर गुलशन का मेरे प्रभु राम आए हैं... गीत से शताब्दी भवन का माहौल पूरा भक्तिमय हो गया। छोटे बच्चों ने गीत पर नृत्य किया। बच्चों को प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान के रूप में देख भवन में मौजूद अभिभावक जय श्री राम की जयकारें लगाने को मजबूर हो गए। सांसद रमेश अवस्थी ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। 

जयपुरिया स्कूल

उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सेठ एमआर जयपुरिया के अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, वाइस चेयरमैन देवांग राज त्याल, डायरेक्टर ताशु कौशिक, असिस्टेंट डायरेक्टर मिस ईशू कौशिक, नारामऊ विद्यालय की प्रधानाचार्य आसिफा रिजवान, आजाद नगर कैंपस की प्रधानाचार्य दीप्ति गोयल समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक रहे।

 

संबंधित समाचार