कासगंज: स्कूल के पास मिला शव, शौच को गया था युवक, पिता बोला- बेटे की हुई है हत्या
कासगंज, अमृत विचार: सोरोंजी क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक युवक का शव गांव नहाली में प्राथमिक विद्यालय के समीप पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एवं नमूने एकत्रित किए। सीओ आंचल चौहान ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। परिजन का कहना है कि वह शौच के लिए घर से निकला था। परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव नहाली निवासी 22 वर्षीय जयपाल का शव गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप शाम को लगभग सात बजे पड़ा हुआ लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी परिजन को दी। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उसका शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। सीओ आंचल चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को देखा और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एवं नमूने एकत्रित किए। मृतक जयपाल के पिता चंद्रपाल का कहना है कि उनका बेटा शाम को घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन वह नहीं आया, उसका शव मिला है। उन्होंने आशंका जताई कि उसकी हत्या की गई है।
सोरोंजी थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी परिजन से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर और पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घर से 50 मीटर की दूरी पर है विद्यालय
सोरोंजी के गांव नहाली निवासी जयपाल का शव सोमवार की रात प्राथमिक स्कूल के समीप पड़ा मिला। यह विद्यालय घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर है। वह शौच के लिए गया था। प्रश्न यह है कि इतनी कम दूरी में ऐसा क्या हुआ की उसकी मौत हो गई। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- कासगंज में गर्भवती विवाहिता की हत्या, घर छोड़कर ससुराल वाले हुए फरार
