Adivi Sesh के जन्मदिन पर रिलीज हुआ जी-2 का नया पोस्टर 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई, अमृत विचारः अभिनेता आदिवी शेष के जन्मदिन पर, उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म जी2 के मेकर्स ने इस फिल्म का ऑफिसियल पोस्टर रिलीज कर दिया है। प्रतिभाशाली विनय कुमार सिरिगिनीडी निर्देशित, फिल्म जी 2 एक्शन स्पाई थ्रिलर एक सिनेमैटिक स्पेक्टेकल होने का वादा करती है, जो पूरे भारत में तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। 

जी 2 ब्लॉकबस्टर हिट गुडाचारी का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसने अपनी मनोरंजक कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीक्वल एक ज़्यादा इन्टेन्स नैरेटिव, शानदार एक्शन सीन्स और अदिवी शेष द्वारा एक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ उत्साह को बढ़ाने का वादा करता है, जो स्टाइलिश स्पाई के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नज़र आएंगे। फिल्म में इमरान हाशमी, मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधुशालिनी भी हैं। विनय कुमार सिरिगिनीडी सीक्वल में एक नया नज़रिया लेकर आए हैं। जी2 के लिए उनका विज़न एक ऐसी फिल्म बनाना है, जो न सिर्फ मनोरंजन करे बल्कि भाषाओं की बाधा को पार करते हुए पूरे भारत में सभी प्रकार के दर्शकों के साथ जुड़ जाए। जी2 का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ेः Shahid Kapoor ने शेयर किया अपना Killer look, फिल्म देवा में निभाएंगे खतरनाक किरदार

संबंधित समाचार