Kanpur: कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो पड़ेगा जुर्माना; कल यहां लगेगा कैम्प...कुत्तों का होगा वैक्सीनेशन व हेल्थ चेकअप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पालतू कुत्तों के लाइसेंस, निःशुल्क टीकाकरण के लिये गुरुवार को मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में कैंप का आयोजन होगा। इस दौरान शीत ऋतु से बचाव के लिये गददा, व रेडियम नेक कॉलर भी वितरित किये जाएंगे। सुबह 11 बजे से सायं 05 बजे तक लगने वाले कैंप में कुत्तों का हेल्थ चेकअप भी होगा। कैंप में ऑन स्पॉट डॉग रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। 

पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन दोनों माध्यमो से कराया जा सकता है। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिये नगर निगम की साइट पर आवेदन कर सकते हैं और ऑफ लाइन के लिये नगर निगम कानपुर के मोतीझील मुख्यालय स्थित कैटिल कैचिंग विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। 

सीवीओ ने बताया कि पालतू कुत्तों का लाइसेंस शुल्क प्रति कुत्ता विदेशी नस्ल 500 और देशी नस्ल के लिये 200 रुपये रखा गया है। ऐसे श्वान मालिक जिन्होंने पूर्व में अपने श्वान का लाइसेंस कराया था लेकिन अभी तक उसका नवीनीकरण नहीं कराया है वो भी अपने श्वान के लाइसेन्स को नवीनीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम कानपुर सीमा में बिना लाइसेंस के पाले जा रहे पालतू कुत्तों के मालिकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्यवाही की जायेगी। जिसमें पेनाल्टी और जुर्माना एवं कुत्तों को जब्त किये जाने का प्राविधान है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में पार्षद और नगर निगम प्रवर्तन दल आए आमने-सामने: गाड़ी छुड़वाने को लेकर हुआ था विवाद, जमकर हुआ हंगामा

 

संबंधित समाचार