Kanpur: अवनीश दीक्षित की बढ़ीं मुश्किलें; प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष समेत इन 16 सदस्यों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इंटर रेंज गैंग से पंजीकृत हुआ था अवनीश का गैंग

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की एक हजार करोड़ की जमीन को कब्जा करने के प्रयास में जेल में बंद  अवनीश दीक्षित की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। तीन दिन पहले पुलिस कमिश्नर के आदेश पर अवनीश दीक्षित गैंग को इंटर रेंज गैंग से पंजीकृत किया गया था। वहीं उसे गैंग लीडर बनाया गया था।

इस मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली इंस्पेक्टर ने कोतवाली थाने में अवनीश दीक्षित और हरेंद्र मसीह समेत गैंग के कुल 16 लोगों के खिलाफ बुधवार को गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर के अनुसार आरोपियों के खिलाफ थाने में उप्र. गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनिमय 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  

कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला ने बताया पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर अवनीश दीक्षित के गैंग को पहला (आईआर-1) इंटररेंज गैंग घोषित किया गया था। विभिन्न मामलों के सामने आने के बाद यह तथ्य सामने आया कि अवनीश का एक सुसंगठित गिरोह है। इसमें झांसी निवासी हरेंद्र मसीह समेत विभिन्न स्थानों पर रहने वाले सदस्य शामिल हैं, सभी मिलकर आर्थिक, भौतिक, दुनियावी लाभ के लिए षडयंत्र रचते हैं।

आरोपी विशेष तौर पर डकैती, नजूल की जमीन पर कब्जे करने, वसूली, मारपीट, छेड़खानी करने के साथ ही शांति व्यवस्था तोड़ने में लिप्त रहे हैं। इतना ही नहीं यह जान से मारने का डर बनाकर विभिन्न अपराधों को करते आ रहे हैं, जिसके चलते क्षेत्र में इनका आतंक बना हुआ है। डर की वजह से आमजन इनके खिलाफ न तो मुकदमा लिखवाता है और न ही कोई गवाही देने को तैयार होता है। बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि गैंग लीडर अवनीश दीक्षित को बनाया गया है। इसके अलावा झांसी निवासी हरेंद्र कुमार मसीह, राहुल वर्मा, विक्की चार्ल्स, संदीप शुक्ला उर्फ बउवन शुक्ला, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, नॉरिस एरियल, अर्पण एरियल, अली अब्बास, जितेश झा, जितेंद्र शुक्ला, विवेक पांडेय उर्फ सोनू पांडेय, मनोज यादव, मो.वसीम खान और अखलाक अहमद शामिल हैं।

संबंधित समाचार