Sambhal News : संभल के कल्कि मंदिर पहुंची ASI टीम, कृष्ण कूप का किया सर्वे...चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट
संभल के प्राचीन कल्कि मंदिर की दीवारों व ऊपर बने भित्ती चित्रों को देखते एएसआई टीम के सदस्य
संभल। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की टीम ने शनिवार को संभल के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया। टीम ने मंदिर में प्रतिमाओं से लेकर स्ट्रक्चर को देखा-परखा। मंदिर के पुजारी ने खराब हो चुके भित्ति चित्रों को ठीक कराने के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध कराने की बात भी रखी।
पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के दो सदस्य शनिवार को सुबह नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहर के साथ मोहल्ला कोट पूर्वी में कृष्ण कूप पर पहुंचे। यहां एएसआई टीम के सदस्यों ने कृष्ण कूप को देखा और जानकारी ली। इसके बाद एएसआई टीम प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर में पहुंची। मंदिर में अंदर जाकर प्रतिमाओं और स्ट्रक्चर को देखा। टीम ने परिसर के फोटो और वीडियो भी बनाए।
इस दौरान पुजारी महेश चंद्र शर्मा ने टीम के सदस्यों से आग्रह किया कि मंदिर के अंदर ऊपरी हिस्से में बने भित्ति चित्र खराब हो रहे हैं। हम इन चित्रों को ठीक कराना चाहते हैं। इसमें आने वाला खर्च मंदिर प्रबंधन वहन कर लेगा। एएसआई टीम के सदस्यों ने कहा कि इस बारे में चर्चा करने के बाद बताएंगे कि कैसे और क्या किया जा सकता है। एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा ने कहा कि एएसआई टीम ने प्राचीन कृष्ण कूप और प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर को देखा है।
ये भी पढ़ें : संभल : 46 साल बाद खुले मंदिर, 22 प्राचीन कूपों व कई तीर्थों का एएसआई ने किया सर्वे
