रामपुर : सड़क हादसे में घायल बरेली के मजदूर की उपचार के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामकिशोर का फाइल फोटो

रामपुर ,अमृत विचार। सड़क हादसे में घायल हुए मजदूर की उपचार के दौरान मिलक के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजन शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए।

जिला बरेली के थाना सदर के मोहल्ला केंटीन निवासी राम किशोर उम्र 32 वर्ष पेशे से मजदूर था। बताया जा रहा है कि वह 16 दिसंबर को बाइक से मिलक थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी अपनी मौसी के घर आया था। शाम को वापस जाते समय मिलक किस्बे के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिस कारण बाइक सवार मजदूर घायल हो गया था।

मिलक सीएचसी में मजदूर का उपचार हो रहा था कि देर रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां  पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। राम किशोर की पत्नी दो बेटों और एक बेटी का रोते-रोते बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान शुरू, कचहरी परिसर छावनी में तब्दील

संबंधित समाचार