लखनऊ: सिविल कोर्ट में दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई मारपीट
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के कैंसरबाग स्थित सिविल कोर्ट में दो पक्षों में विवाद हुआ है। इस विवाद में दो अधिवक्ता भी घायल बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।बताया जा रहा है कि साल 2015 के एक मुकदमें में वादी पक्ष के लोग पहुंचे थे। जिनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बिजनौर में वर्ष 2015 में हुई हत्या के मामले में सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे पेशी पर अंकित यादव और संदीप यादव आए थे। कोर्ट परिसर में कार्रवाई के दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने अंकित यादव की पिटाई कर दी। यह देख वहां मौजूद लोगाें ने अंकित यादव को छुड़ाया।
फायरिंग की सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। पीड़ित ने लिखित शिकायत की है। जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम' में नंबर-1 बन गया
