पीलीभीत: सिर्फ एक मोबाइल फोन हुआ ऑन...फिर खालिस्तानी आतंकियों का काम तमाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पूरनपुर, अमृत विचार। पंजाब प्रांत के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है। इसे लेकर पंजाब और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम पड़ताल कर रही है। वहीं, मुठभेड़ के बाद तमाम तरह की चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं।

तमाम चर्चाओं के बीच सोमवार को ये भी शोर मचा रहा कि इन अपराधियों ने पूरनपुर क्षेत्र के एक होटल में शरण ली थी। पंजाब पुलिस उन्हें ट्रेस कर रही थी। इसी बीच एक मोबाइल ऑन होने पर उनकी लोकेशन ट्रेस हो गई। मगर, तब तक पंजाब पुलिस पीलीभीत पहुंच गई और फिर पीलीभीत पुलिस भी अलर्ट हो गई थी। नाकाबंदी के दौरान तीनों के बारे में जानकारी लगी और फिर मुठभेड़ में ढेर हो गए। फिलहाल पुलिस के स्तर से इसे लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।  वहीं, जिस बाइक पर वह सवार थे। वह बाइक पूरनपुर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा के नाजिम पुत्र याकूब की है। उनकी कपड़े की दुकान है। रविवार को नाजिम की बाइक दुकान के बाहर से चोरी हुई थी। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मुठभेड़ के बाद सामने आया कि तीनों अपराधी इसी बाइक पर सवार थे। हालांकि बाइक बिना नंबर प्लेट के थी।  ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट हटा दी गई होगी। फिलहाल कोतवाली पूरनपुर में मुठभेड़ में मारे गए तीनों अपराधी जसनप्रीत, वीरेंद्र और गुरविंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने समेत कई गंभीर धाराओं में कोतवाल नरेश कुमार त्यागी की ओर से ये एफआईआर दर्ज हुई है।

तड़के ही शुरू हो गई थी सघन चेकिंग
पंजाब में ग्रेनेड हमला करने वाले दुर्दांत अपराधियों के पीलीभीत में होने का पता चलने के बाद चेकिंग अभियान चला दिया गया। बिलसंडा क्षेत्र में भी सोमवार तड़के ही पुलिस नाकाबंदी में जुट गई थी। खन्नौत नदी के पुल पर पुलिस ने सुबह से ही सघन चेकिंग शुरू कर दी।  हर आने जाने वाले को पुलिस चेक कर रही थी। गोला मार्ग पर शाहजहांपुर की सीमा पर स्थित खन्नौत नदी के पुल पर घेराबंदी के दौरान पुलिस ने कई वाहनों को रोका और गहनता से उसमें सवार लोगों को चेक किया। कई घंटे तक पुलिस मुस्तैद रही।

ये भी पढ़ें - Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?

संबंधित समाचार