प्रयागराज: किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान को नकारा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उत्खनन सरकार नहीं कोर्ट के आदेश पर हो रहा : डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 

प्रयागराज, अमृत विचार। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अपने अस्तित्व को पाकर सभी को रहना चाहिए, क्योंकि अस्तित्व पर ही लोगों का भविष्य स्थिर होता है।

उन्होंने कहा कि खुदाई के दौरान सनातन धर्म से संबंधित जो साक्ष्य मिल रहे हैं उसे झुठलाया नहीं जा सकता है क्योंकि आक्रांताओं ने सनातन धर्म के मंदिर, मठ, घरों को सबसे ज्यादा क्षति पहुंचाई है। उसको भुलाया और झुठलाया नहीं जा सकता है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने कहा कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत को कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि जो उत्खनन हो रहा है उसे सरकार नहीं बल्कि न्यायालय के आदेश पर किया जा रहा है। ऐसे में इस तरह के मामलों में बोलने से बचना चाहिए। 

आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि आज के परिवेश में सनातन धर्म के संरक्षण और संवर्धन की जरूरत है क्योंकि सनातन धर्म आदि काल से चला आ रहा है। जो बहुत झंझावातों से गुजरा है, लेकिन वह आज भी पहले की ही तरह चल रहा है और चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें- स्वामी जितेंद्रानंद ने किया संघ प्रमुख का बचाव, कहा- देश फिलहाल गृह युद्ध झेलने की स्थिति में नहीं है

संबंधित समाचार