राजस्थान: गैस टैंकर हादसे में तीन और घायलों की मौत, मृतकों की संख्या 18 हुई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। जयपुर के गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे तीन और व्यक्तियों ने बुधवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हादसे में झुलसे 14 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सरकारी एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया, ‘‘हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक पुरुष और दो महिलाओं की बुधवार को मौत हो गई।’’ उन्होंने कहा, "तीन और व्यक्तियों की मौत के साथ अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है।’’ डॉ. भाटी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक और एलपीजी से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो गई थी। इससे भीषण आग लग गई थी और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए थे। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: संसद के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती 

संबंधित समाचार