Kanpur में ठेकेदार की मौत: दो गाड़ियों के बीच में फंस गया था, ट्रक चालक लापरवाही से गाड़ी बैक रहा था

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में लापरवाही से माल अनलोड करते समय एक ठेकेदार दो गाड़ियों के बीच में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन वहां काम कर रहे कर्मचारी उसे निजी अस्पताल ले गए जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक सुल्तानपुर का रहने वाला था। पुलिस की सूचना पर पहुंची परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर चले गए। 
  
जिला सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर के हालापुर गांव निवासी 50 वर्षीय जोखन दी इंडिया रोडवेज ट्रांसपोर्ट में ठेकेदारी का काम करता था। जोखन के सात बच्चों में पांच बेटे औऱ दो बेटियां हैं। उसके दो बेटे कानपुर में रहकर हेल्पर का काम करते हैं। बेटे महेश ने बताया कि मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर में कंपनी के लिए माल से लदी गाड़ी को अनलोड करने का काम करा रहे थे। 

कर्मचारी शेर बहादुर ने बताया कि गाड़ी से माल अनलोड करते वक्त एक ओर ट्रक आगे की तरफ खड़ा था। उसके चालक ने बिना देखे लापरवाही से गाड़ी बैक की। जब तक वो लोग कुछ समझ पाते जोखन दोनों गाड़ियों के बीच में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में जोखन के मुंह से खून निकलने लगा। आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: मैत्री क्रिकेट मैच में भाजपा ने पत्रकार इलेवन को हराया, शिवम दीक्षित बने 'मैन ऑफ द मैच'

 

संबंधित समाचार