सीएमओ कार्यालय में चले लात-घूंसे, लेनदेन के विवाद में ठेकेदार ने बाबू को धुना 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू और एक ठेकेदार के बीच मारपीट हो गई। जमकर एक दूसरे पर लात घूंसे चलाए। यह घटना सीएमओ कार्यालय में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, लेनदेन में विवाद होने के चलते मामले को दबा दिया गया। कोई भी अफसर बोलने को तैयार नहीं। बाबू ने भी इस प्रकरण में कोई लिखित शिकायत नहीं की है। 

सीएमओ कार्यालय के दूसरे तल के कमरे में एक बाबू राष्ट्रीय कार्यक्रम, बजट, आपूर्ति आदि का काम देख रहे हैं। इनके पास कई ठेकेदार आते जाते रहते हैं। सूत्रों ने बताया एक ठेकेदार ने लेन देने और काम देने में हीलाहवाली पर बाबू को उनके कमरे में पहले खूब खरी खोटी सुनाई। बाबू ने ठेकेदार को दबाने की कोशिश की तो उसने पिटाई कर दी। पहले बाबू को थप्पड़ जड़े, फिर लात-घूसे चले। हंगामा होने पर कमरे में मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने बीच बचाव कर बाबू को ठेकेदार से छुड़ाया। ठेकेदार ने बाबू को देख लेने की धमकी भी दी है। यह घटना चार पांच दिन पुरानी बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है इन बाबू की मूल तैनाती सिविल अस्पताल में है, लेकिन वह तीन साल से सीएमओ कार्यालय में संबद्ध है। इस मामले में सीएमओ डॉ. एनबी सिंह समेत कार्यालय के दूसरे जिम्मेदार अफसर कुछ भी बोलने से बचते रहे।

यह भी पढ़ें: Lucknow News : 48 घंटे के भीतर भाकियू नेता के घर से 10 लाख रुपये के गहने चोरी, प्राथमिकी दर्ज

संबंधित समाचार