कांग्रेस ललित जोशी या भाजपा गजराज बिष्ट, किसके सिर पर सजेगा जीत का ताज

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी नगर निगम से मेयर पर के लिए दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। हल्द्वानी नगर निगम सीट से कांग्रेस ने मेयर का उम्मीदवार ललित जोशी को बनाया है। वहीं भाजपा ने गजराज बिष्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब हल्द्वानी नगर निगम सीट से मेयर पद पर कांग्रेस की जीत होगी या एक बार फिर भाजपा का परचम लहराएगा। 

छात्र राजनीति से जुड़ा दोनों उम्मीदवार का इतिहास

बात अगर हम दोनों उम्मीदवारों की करें तो ललित जोशी और गजराज बिष्ट दोनों का छात्र राजनीति से जुड़ा एक लंबा इतिहास रहा है। छात्र संघ के दिनों से ही दोनों ने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया और अपनी-अपनी पार्टियों में एक मजबूत स्थान बनाया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर निगम चुनाव में इनका अनुभव और नेतृत्व कौशल कितना प्रभावी साबित होता है। यह मुकाबला न केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि जनता किसे हल्द्वानी के विकास और नेतृत्व के लिए बेहतर विकल्प मानती है। साथ ही 2027 विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी इस चुनाव में जीत हासिल करना आगे की जनता की पसंद की ओर इशारा करेगा।

संबंधित समाचार